रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने राखी के अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजा। साथ में एक पत्र भी भेजा। इसमें राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने लिखा कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति व संस्कारों को विस्मृत कर दिया, आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती तथापि भाइयों के प्रति उनका मातृ भाव भी होता है,इस बात से उसे फर्क नही पड़ता कि भाई से छोटी है या बड़ी है अथवा कि वह विवाहित है अविवाहित है अथवा संतान है या नही है।
उसके स्नेह व कर्तव्यों का विस्तार कभी कम नही होता। मुझे विश्वास है कि आप इस नजरिए को महसूस करेंगे तो अपने वक्तव्य के अश्रेष्ठता को समझ पाएंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना प्रभु श्रीराम से करती हूं।
इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सरोज पांडेय को साड़ी और ड्राइ फूड के साथ एक संदेश भेजा है। इसमें बघेल ने उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादा किया है। सीएम ने लिखा है कि मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है। मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूं।आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई।