कल गुरूवार को किसान संघर्ष समिति राजापडा़व क्षेत्र का विशाल बैठक कोकडी में

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। अगस्त महीना बीतने को है अभी तक समयानुसार पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण खेतों में धान की फसल सूख रहा है।

पच्चीस प्रतिशत रोपा बियासी का कार्य भी पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण अधूरा ही रह गया है। जिसके कारण क्षेत्र भर के किसान मजदूर बेहद परेशान हो रहे हैं। समय से चुके किसान, डाल से चुके बंदर,शीत से चुके पहलवान कहावत हकीकत ही चरितार्थ हो रहा है।

शासन प्रशासन से विकासखंड मैनपुर को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कराने एवं किसानों के कर्जा माफी को लेकर आवश्यक चर्चा विचार विमर्श के लिए कल 31 अगस्त दिन गुरुवार को किसान संघर्ष समिति राजापडा़व क्षेत्र का आवश्यक बैठक 10 बजे कोकडी स्कूल भवन के सामने आयोजन किया गया है।

उक्त बैठक मे किसान संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी ने क्षेत्र भर के जनप्रतिनिधि,किसान मजदूर, मातृत्व शक्ति,युवाओं को अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की बात कही है।