बागबाहरा। स्काउट गाइड संघ बागबाहरा के तत्वाधान में फार्च्यून स्कूल करमापटपर में पौधरोपण किया गया। जिसमे आम ,आँवला, सीता फल जैसे फलदार पौधे लगाए।
कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी वर्मा, स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल, उपाध्यक्ष द्वय राजेश सोनी,श्रीमती निर्मला देवांगन, दानवीर शर्मा, मदन देवांगन, अशोक अग्रवाल, देवेश साहू, भीमसेन चंद्राकर ,अरुण कोसे, सुश्री गौरी मोवले, भूषण साहू,सचिव शेष नारायण साहू डिगेश्वर साहू ,मनोज दिवान, ब्यास नारायण बंजारे, अविनेश कोसे, सेतराम बघेल, उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोवर लीडर सतीश देवांगन,एवं ओपन रोवर क्रू डिगेश ठाकुर, भुनेश्वर देवांगन, चुन्नीलाल ध्रुव, नरेंद्र साहू, पुष्पेंद्र साहू, रोहित साहू,गगन तोंडेकर, साथ ही साथ संस्था के प्राचार्य निरंजन साहू, शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी प्रिया साहू, पुष्पलता पटेल, कु.राजश्री साहू, भूमिका यादव, ललिता साहू, इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।