शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, बोले : चाउर वाले बाबा ने चावल दिया, कांग्रेस बाबा खा रहे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री ने चुनावी वर्ष में पहली सभा कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम से शुुरू की। शनिवार को उन्होंने चुनावी बिगुल फूंका। प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि चाउर वाले बाबा (पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह) ने आपको चावल खाने के लिए दिया और अभी कांग्रेस बाबा उसे खा रहे हैं।

विशाल जनसभा में अमित शाह ने पूछा कि कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अगर कुछ किया हो तो बताने के लिए स्वयं को तैयार रखना। जनता सवाल पूछेगी कि पांच साल में क्या किया है? उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कुछ नहीं किया। भूपेश बघेल ने बहुत कुछ किया है। भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया है, बलात्कार बढ़ाने का काम किया है।

राम के ननिहाल में आया हूं बोले तो गूंजा जय श्रीराम

अमित शाह ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम के ननिहाल आया हूं। इतना कहते ही सभा में जय श्रीराम के जयघोष गूंज सुनाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का चुनाव हुआ और जनता ने भाजपा को जिताया और तीन-तीन बार शासन करने का मौका दिया मैं मतदाताओं से कहने आया हूं कि यह कांग्रेसी चार साल से छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं।

शाह ने गिनाई मोदी सरकार की उपलिब्धयां

शाह ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने गरीबों को 10 करोड़ से ज्यादा दे भर के शहरी और ग्रामीण गरीबों को घर देने का काम किया। गरीब के घर में गैस का चूल्हा पहुंचाया। नरेंद्र भाई ने 123 करोड़ लोगों को कोरोना टीका लगाकर भारत को सुरक्षित करने का काम किया। हर गरीब को पांच लाख तक का पूरा इलाज मुक्त करने का काम भाजपा की सरकार ने किया।

कांग्रेस के शासन में 2009 में देश भर में 2258 नक्सलवादी घटनाएं होती थी इसमें घटते घटते 509 रह गई है। 24 के चुनाव के पहले हमारा प्रयास रहेगा कि संपूर्ण देश नक्सलवाद की चपेट से मुक्त हो जाए। जो युवा हथियार उठाते थे उनको रोजगार दिया, पानी पहुंचाया, रोड पहुंचाए, अस्पताल पहुंचाए, बिजली पहुंचाई, टावर पहुंचाए, विकास किया। सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय मौजूद रहे।