आईपीएल में छत्तीसगढ़ के क्रिकेट शशांक सिंह ने लगाई सिक्सर की हैट्रिक, ब्रायन लारा ने लगाया गले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट स्टार शशांक सिंह का बल्ला आईपीएल 2022 में चल चुका है। गुजरात टाइटंस और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच हुए मुकाबले में सिक्सर की हैट्रिक लगाकर शशांक ने ऐतिहासिक पारी खेली है।

बीती रात आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे शशांक सिंह ने 20वें ओवर में दुनिया के तेज और शानदार बॉलर्स में शुमार लोकी फर्ग्यूसन की आखिरी तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े। शशांक ने छह गेंदों पर 25 रन बनाए।

मैच में बैक टू बैक 3 सिक्सर लगाने के बाद हरभजन सिंह भी शशांक सिंह के फैन हो गए। उन्होंने खुले दिल से कहा कि भाई मान गए शशांक सिंह ने यह साबित किया है कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।उन्होंने इतने वक्त तक जो मेहनत की आखिरकार उन्हें फल मिला है, और इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैं तो इनका फैन हो गया हूं। क्रीज पर लगातार एक के बाद एक तीन छक्के जड़ने के बाद जब शशांक ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो वहां सनराइजर्स टीम के बैटिंग कोच ब्रायन लारा ने उन्हें गले से लगा लिया और आतिशी पारी के लिए बधाई दी। एक वक्त में छत्तीसगढ़ की रणजी टीम को कोच कर चुके मोहम्मद कैफ ने भी कमेंट्री बॉक्स से शशांक सिंह की तारीफ करते रहे।

शशांक सिंह का परिवार मूलत: भिलाई का रहने वाला है। हालांकि शशांक खुद मुंबई में जन्में और पले-बढ़े हैं। शशांक पहले टी-20 व वनडे प्रतियोगिता मुंबई की टीम से खेलते थे। लेकिन दिसंबर 2019 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की। शशांक ने रणजी ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन किया। छह मैच की छह पारियों में वे 33.66 की औसत से 202 रन उन्होंने बनाए। शशांक दिल्ली की टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

साल 2019 में राजस्थान रायल्स ने शशांक सिंह को 30 लाख रुपए में खरीदा था। तब तक शशांक महाराष्ट्र के प्लेयर के रूप में पहचान रखते थे। इसके बाद साल 2020 में भी राजस्थान रॉयल्स ने शशांक को रीटेन किया, लेकिन मैदान पर मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इस बार वे हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं।

हैदराबाद सनराइजर्स ने छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को खरीदा है। राइट हैंड बैट्समैन शशांक आईपीएल 2022 में पहली बार बीती रात हुए गुजरात टाइटन्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान में उतरे। शशांक को हैदरबाद सनराइजर्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2022 में छत्तीसगढ़ से करीब 20 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था, लेकिन पांच को ही शॉर्टलिस्ट किया गया था, इसमें शशांक के अलावा हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, अजय मंडल और शुभम सिंह शामिल थे।