9 सूत्री मांगों को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने नगर निगम के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
रायपुर। जिस तरह से राजधानी की सड़को पर जगह – जगह गड्ढे व्याप्त हैं वहीं व्यस्तम मार्ग हो या हाइवे हर जगह आवारा पशु मार्गो को बाधित कर रहे है वह राजधानीवासियों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। लोग खासे आक्रोशित हैं और परेशान हैं। शिवसेना (यूबीटी) ने इस जवलंत मुद्दे पर शुक्रवार को रायपुर नगर निगम के सामने जोरदार प्रदर्शन कर 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा कर नगर निगम प्रशासन से इन समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग किया है।
शिवसेना ( यूबीटी) के जिला प्रमुख सुनील कुकरेजा ने बताया कि आज राजधानी में कहीं भी चले जाइए सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नज़र आते हैं , जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़को के इस कदर खोदा जा रहा है जिसकी कोई सीमा ही नहीं है खोदाई को देखते हुए रायपुर अब खोदापुर नज़र आने लगा है। श्री कुकरेजा ने कहा कि मिशन अंतर्गत खोदाई पश्चात गड्ढों को सही ढंग से भरा नहीं जा रहा है जिसके चलते बारिश के दिनों में आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है, वहीं दूसरी और राजधानी की सड़को पर आवारा पशुओं का कब्जा हो गया है जिसके चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। जिला प्रमुख ने बताया कि आज इन मुद्दों के आलावा शहर में आवारा कुत्तों के आतंक, यातायात के लिए बाधित चौंक चौराहों की शिफ्टिंग , नागरिकों को शुद्ध पेयजल मुहैय्या करवाने, तात्यापारा शारदा चौंक सड़क चौड़ीकरण करने, शहर की साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिए जाने व जिओ, एयरटेल जैसी कंपनियों द्वारा नगर निगम की संपतियो (खंबो) का उपयोग किया जा रहा है उनसे निगम सुलक वसूल किए जाने जैसे विषयों पर प्रदर्शन कर निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है।
प्रदर्शन के दौरान सन्नी देशमुख, संतोष मार्कण्डे, बल्लू जांगड़े, आनंद तिवारी, साई प्रजापति, सुरेश तिवारी, लक्ष्मी कश्यप, मुकेश सिन्हा, हितेश्वर दिवेदी, निखिल राठौर, विजेंद्रकुंबलकर, संजय हलदर, सत्तू साहू , राहुल श्रीवास सहित सैंकड़ों शिव सैनिक मौजूद थे।