रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों शहर में व्याप्त गंदगी , वर्षा प्रकोप के कारण विभिन्न प्रकार के संचारी और संक्रामक रोगों का फैलाव बहुत तेजी से हो रहा है।
शिव सेना (उद्भव बाला साहेब ठाकरे) की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इन रोगों के बढ़ते प्रभाव का सबसे बड़ा कारण निगम की उदासीनता एवं अधिकारियों की लापरवाही है. अधिकारीगण शहर के गणमान्य, आम जनमानस की उपेक्षा इस कदर करते हैं कि शहर का जनमानस बहुत ज्यादा व्यथित है। शहर में इन दिनों सर्वाधिक मरीज डेंगू और मलेरिया के है जिसका कारण जल जमाव है. नालियों और मालों की सफाई केवल कागजों और अखबारों तक ही सीमित है फलस्वरूप आधे घंटे की बारिश में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ जैसा दृश्य उपस्थित हो जाता है फलस्वरूप हानिकारक कीटों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।
शहर के निजी चिकित्सालय इन स्थितियों में भी मरीजों की जेब काटने में लगे हैं, सरकारी प्रयोगशाला में “सीरम टेस्ट करवाने के नाम पर मरीजों से जमकर बसूली हो रही है। शिवसेना नेता सुनील कुकरेजा ने बताया कि इस गंभीर विषय को लेकर आज नगर निगम में ज्ञापन सौंपा गया है और स्पष्ट किया गया है कि निगम प्रशासन इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं देती हैं तो शिवसेना आक्रामक रुख अपनाएगा।