सिपाही निकला स्कूटी चोर, पड़ोसी की स्कूटी चुरा कर घर में छिपा रखा था, निलंबित

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। जिले में एक वाकया ऐसा हुआ है जिसने पूरे महकमे को शर्मसार किया है। पुलिस ने पड़ोसी की स्कूटी चुराने के आरोप में सिपाही को गिरफ़्तार किया है। चोरी हुई स्कूटी सिपाही के घर से बरामद हुई है। सिपाही को कप्तान ने निलंबित कर दिया है।

इस मामले में जशपुर थाने में दर्ज एफआईआर क्रमांक 169/20 के अनुसार महेश मिश्रा ने सोल्ड स्कूटी अपने निवास स्थान दरबारी टोली संगम चौक के बाहर खड़ा किया था। 17-18 अगस्त की दरमियानी रात यह स्कूटी चोरी हो गई। आरोपी सिपाही ने रकम की माँग करते हुए प्रार्थी महेश मिश्रा को आश्वस्त किया कि उसे स्कूटी मिल जाएगी। शक के आधार पर सिपाही अनिरुद्ध पात्र के घर की तलाशी ली गई जहां स्कूटी बरामद हो गई।

मामले में धारा 379 के तहत आरोपी अनिरुद्ध पात्र को गिरफ़्तार कर लिया गया है। वहीं घटनाक्रम की जानकारी के बाद बेहद नाराज कप्तान बालाजीराव सोमावार ने गिरफ़्तार आरक्षक अनिरुद्ध पातर को निलंबित कर दिया है। आरक्षक पुलिस लाईन में पदस्थ था।

Exit mobile version