24 घंटे में पहली बार मिले करीब 70 हजार नए मरीज, देश में अब 28.36 लाख केस

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28 लाख पार कर गया है. अब तक 28 लाख 36 हजार 926 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. बुधवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 69 हजार 652 नए मरीज मिले. इसके पहले 12 अगस्त को सबसे ज्यादा 67 हजार 66 मरीज मिले थे. बुधवार को 977 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. पिछले 24 घंटे के अंदर 59 हजार 365 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक संक्रमण के चलते 53 हजार 994 मरीजों की मौत हो चुकी है.

क्या है लेटेस्ट डेटा?

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 86 हजार 395 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 53 हजार 866 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक 20 लाख 96 हजार 665 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

24 घंटे में इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौत

एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 346 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं, पंजाब में 22, मध्य प्रदेश में 18, गुजरात में 17, उत्तराखंड में 14, जम्मू कश्मीर में 11, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा और असम में 10-10, दिल्ली में 9, तेलंगाना और गोवा में 8-8, केरल में 7, पुडुचेरी और छत्तीसगढ़ में 6 और त्रिपुरा में 3-3 और हिमाचल प्रदेश में 2 मौतें हुईं. सिक्किम, लद्दाख, चंडीगढ़ में एक-एक मरीज की जान चली गई.

Exit mobile version