सागौन लकड़ी की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। चार दिनों से जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग ने कई घन मीटर सागौन लकड़ी व फर्नीचर जब्त किया गया है। यह कार्रवाई ओडिशा के नवरंगपुर जिले तक जाकर की गई है। ज्ञात हो कि टाईगर रिजर्व क्षेत्र के दक्षिण साल्हेभाट बीट में बड़ी संख्या में ओडिशा के तस्करों का गिरोह सक्रिय है, जो लगातार साइकिलों पर सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहा था।

25 दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर रेंज अफसर तथा वन कर्मियों द्वारा साल्हेभाट बीट में कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग 10 तस्कर भाग निकले, जबकि एक आरोपी को वन कर्मियों की टीम ने पकड़ लिया। 26 दिसम्बर को ओडिशा के नवरंगपुर जिले के ग्राम राजपुर में छापामार कार्रवाई की गई, इसमें लगभग साढ़े तीन घन मीटर कीमती सागौन लकड़ी व फर्नीचर पकड़ा गया, जबकि 14 आरोपियों में से 10 फरार हो गये और 4 आरोपियों को पकड़ लिया गया। जब्त सागौन लकड़ी का मूल्य लगभग चार लाख रुपये बताया जा रहा है।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन के अनुसार बीते चार दिनों से ओडिशा के सागौन तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी है , इस दौरान इस तस्करी में ओडिशा के कुछ वन कर्मियों की भी संलिप्तता उजागर हुई है, जो इन तस्करों को प्रश्रय दे रहे थे। अब तक तस्करी में लिप्त 6 आरोपियों सुबेलाल, भुवनेश्वर, अनन्ता, रंजीत, यशवंत तथा बरनु को पकड़ा गया है, इनमें से यशवंत और बरनु पकड़ में आने के बाद भी वन कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर फरार हो गये। वरुण जैन के अनुसार लगभग सभी आरोपियों की शिनाख्ती हो चुकी है ,शीघ्र ही सभी को पकड़ लिया जाएगा और वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version