राजापडा़व क्षेत्र के समाज प्रमुख मानसिंह मरकाम ने शिक्षक दिवस पर शाल श्रीफल भेंट कर शिक्षकों का सम्मान किया

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के कचना ध्रुवा पब्लिक स्कूल कुशियार बरछा में 5 सितम्बर दिन मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के अवसर पर स्कूल परिसर मे पालको द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एंव डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर स्कूल समिति के अध्यक्ष एवं आदिवासी समाज प्रमुख मानसिंह मरकाम, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, ग्राम पंचायत अड़गडी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने किया।

इस दौरान कचना धुर्वा पब्लिक स्कूल कुशियार बरछा के समस्त शिक्षको का सम्मान करते हुए साल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी समाज प्रमुख एवं स्कूल समिति अध्यक्ष मानसिंह मरकाम ने सभी गुरूजनो को प्रणाम करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी उन्होने कहा कि शिक्षक मानव समाज के वह स्तंभ है जिनसे भविष्य के निर्माण की नीव रखी जाती है, शिक्षक का कार्य काफी जिम्मेदारी भरा कार्य है। आज के जो छात्र है वह देश के भावी कर्णधार है। इन छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देकर समाज के उत्थान और देश के विकास में अपना योगदान देना है। राजापडा़व क्षेत्र के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिले इस दिशा में कचना ध्रुवा पब्लिक स्कूल का संकल्पना हम जैसे लोगों ने किया था जो आज साकार रूप लेने लगा है।
जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने कहा देश को शिक्षा की दिशा में आगे ले जाने में डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

उन्होने उच्च नैतिक मूल्यो को अपने जीवन में उतारा और अपने छात्रो को भी प्रेरित किया। शिक्षक अच्छा नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ग्राम पंचायत अड़गडी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने कहा कि सुदूर वनांचल राजापड़ाव क्षेत्र कचना धुर्वा पब्लिक स्कूल मे बच्चो को प्रारंभिक शिक्षा से परिपूर्ण करने वाले तमाम शिक्षको का अथक प्रयास ही स्कूल का नाम रोशन कर रहा है इस मौके पर प्रमुख रूप से राजापडा़व क्षेत्र आदिवासी समाज प्रमुख एवं स्कूल समिति अध्यक्ष मानसिंह मरकाम,जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, ग्राम पंचायत अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम,बलराम नागेश,गुणधर टेकाम, शिक्षक सागर मरकाम, मोहन निर्मलकर,गीता ध्रुव,भारती सोनवानी, दामिनी एवं अभिभावक सहित स्कूली बच्चे कार्यक्रम में शामिल रहे।