ग्राम गाहन्दर में खराब पड़ा सौरउर्जा, क्रेडा विभाग को सुध नही

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। मुख्यमार्ग से दूर पहुँच विहीन ऐसे ग्राम जहां विद्युत पोल नही पहुचाया जा सकता ऐसे ग्रामो में राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के निर्देश में क्रेडा विभाग द्वारा सौरऊर्जा लगाकर उस ग्राम को विद्युत दिए जाने की कोशिश तो किया गया है,ताकि उस ग्राम को रोशन किया जा सके।लेकिन जिले में कई ऐसे ग्राम है जहां क्रेडा विभाग द्वारा सौरउर्जा तो लगाया गया है लेकिन उसके बिगड़ने के बाद उसे सुधारने की सुध विभाग नही ले रही है और ग्रामीणो के लिए ये सौरउर्जा एक दिखावा बनकर रह गया है।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 130 से 10 किलोमीटर दूर मुख्यमार्ग से पहुँचविहीन जंगलों के बसा गाँव गाहन्दर जहा कमार और गोंड जाती के लगभग 80 की जनसंख्या में लोग निवास करते है उस ग्राम तक विद्युत पोल नही पहुच पाने के चलते क्रेडा विभाग द्वारा 80 लोगो की जनसंख्या के लिए नौ सौरउर्जा दो वर्ष पूर्व लगाया गया है। वहां लगे नौ सौरउर्जा में से पांच सौरउर्जा पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा है। इसे सुधारने के लिए वहां के निवासी क्रेडा विभाग में आकर दो से तीन बार शिकायत भी कर चुके है,लेकिन उसे सुधारने क्रेडा विभाग द्वारा आज तक ध्यान नही दिया गया है । वही ग्रामीण सौरउर्जा को एक दिखावा समझकर अँधेरे में रहने मजबूर है,वही ग्रामीण सिताराम ,संत राम ,रामचरण,आशाराम ने बताया कि जब यह सौरउर्जा लगा तब हम गाँव वाले बहुत खुश थे ,लेकिन ये सौरउर्जा कुछ समय चला और खराब हो गया जिसे शिकायत करने के बाद भी नही सुधार रहे है ।

वही गाँव मे आजकल हाथियो का डर भी आए दिन बना रहता है। जबकि ये गाँव वन ग्राम में है फिर भी न वन विभाग ध्यान दे रहा है और न ही जिला प्रशासन। ये ऐसा गाँव है जहां स्कूल तो दूर छोटे बच्चों के पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी भी नही है। उक्त ग्राम का दौरा सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव ने किया और वहां की समस्या को जिला प्रशासन तक पहुचाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिए ।