रायपुर डॉयल 112 के पुलिसकर्मियों की एसएसपी ने समीक्षा बैठक ली

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन में रायपुर जिले के समस्त थानों के डॉयल 112 में कार्यरत् पुलिसकर्मियों एवं वाहन चालकों की समीक्षा बैठक ली गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा डॉयल 112 में कार्यरत समस्त पुलिसकर्मियों को प्राप्त इवेंट/शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, रिस्पॉन्स टाईम कम करने, क्विक रिस्पॉन्स करने, बेहतर कार्यवाही करने संबंधी महत्वपूर्ण व आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने एवं गश्त के दौरान संदिग्धों की चेकिंग करने के भी निर्देश दिये गये।

समीक्षा बैठक के दौरान माह नवम्बर में सर्वाधिक सी.एफ.एस. (कॉल फार सर्विस) अटेंड कर बेहतर कार्यवाही करने पर थाना टिकरापारा के टाईगर – 1 टीम के आर. सुरेन्द्र चन्द्रा, आर. झाडू राम पटेल, वाहन चालक अनिल कश्यप, सुमित राठौर, नीलकंठ धनगर तथा 200 से अधिक सी.एफ.एस. (कॉल फार सर्विस) अटेंड कर, कम रिस्पांस टाईम में कार्यवाही करने पर थाना डी डी नगर टाईगर – 2 टीम के आर. कृष्णा राजपूत, आर. रेकेश्वर सिंह राजपूत तथा वाहन चालक ईश्वर यादव, कमलचंद साहू एवं सौरभ वर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

इसके साथ ही डॉयल 112 में कार्यरत् पुलिसकर्मियों का मनोबल बनाये रखने हेतु उन्हें प्राप्त इवेंट/शिकायतों पर जल्द से जल्द व बेहतर कार्यवाही करने के फलस्वरूप नगद ईनाम से प्रोत्साहित करने कहा गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रोटोकाल/डॉयल 112 के नोडल अधिकारी पीताम्बर सिंह पटेल भी उपस्थित रहें।