रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल दो और नये जिले मानचित्र में दर्ज हो जायेंगे। मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर प्रदेश का 32वां और सक्ती जिला 33 वां जिला बनेगा। देर रात दोनो जिलों के लिए राज्य सरकार ने नये कलेक्टर की पोस्टिंग कर दी है। अब तक सक्ती जिले में ओएसडी की जिम्मेदारी संभाल रही नुपूर राशि पन्ना को कलेक्टर नियुक्त किया है। वहीं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में ओएसडी की जिम्मेदारी संभाल रहे पीएस धु्रव को कलेक्टर पदस्थ किया गया है।