दुर्ग. जिले में नेशनल हाईवे 53 पर भिलाई में पावर हाउस मार्केट पर बने आर्च ब्रिज और फ्लाईओवर की शुरुआत आज से आम लोगों के लिए कर दी गई है. इस फ्लाईओवर की खासियत है कि यह प्रदेश का पहला क्रॉस फ्लाईओवर है. इस ब्रिज के नीचे पहले से ही 25 साल पुराना एक ब्रिज है. जो भिलाई के टाउनशिप क्षेत्र को पावर हाउस मार्केट से जोड़ता है.
नेशनल हाइवे द्वारा निर्मित इस फ्लाईओवर का इंतजार लोगों को लंबे समय से था, क्योंकि फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान मुंबई कोलकाता नेशनल हाईवे पर चलने वाले मालवाहक ट्रक नीचे से होकर गुजर रही थी, जिससे भिलाई के लोगों को कई परेशानियों और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब लोगों को इससे राहत मिलेगी.
यह ब्रिज साल 2018 में बनना शुरू हुआ था, जिसकी लागत लगभग 66 करोड़ रुपए है. वही इसकी लंबाई 17 सौ मीटर और चौड़ाई लगभग 13 मीटर है. इस ब्रिज की ऊंचाई 13 मीटर बताई गई है. फ्लाई ओव्हर निर्माण एजेंसी रॉयल इन्फ्रास्ट्रक्चर ने भले ही इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हाथ नहीं सौंपा है, लेकिन तय की गई डेट लाइन से लगभग डेढ़ साल देरी से बनी इस ब्रिज को अब जिला प्रशासन ने शुरू करा दिया है.
फिलहाल इस ब्रिज में यातायात सिग्नल और लाइटों की व्यवस्था नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही जिला प्रशासन इन सब व्यवस्था के बाद सुचारू रूप से फ्लाईओवर का संचालन करेगा. इस ब्रिज के माध्यम से अब नेशनल हाइवे पर पावर हाउस मार्केट में लगने वाले लंबे जाम से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा.