बॉम्बे आवास में पुलिस चेकिंग से हड़कंप :250 जवान, 18 टीआई और 7 बड़े अधिकारी पहुंचे, 10 अरेस्ट

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने रविवार तड़के मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित बॉम्बे आवास उरला में सरप्राइज चेकिंग की। कार्रवाई के दौरान 7 राजपत्रित अधिकारी 18 टीआई और 250 जवानों का बल मौजूद रहा। इस दौरान पुलिस ने 10 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ स्थाई और अन्य वारंट जारी हुए थे।

एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि बॉम्बे आवास उरला में 2000 से अधिक मकान बने हैं। एसपी दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा को लगातार शिकायतें मिल रही थी, कि वहां के लोग आए दिन चोरी, मारपीट और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इसे देखते हुए एसपी दुर्ग ने एएसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में एक जंबो टीम तैयार की। सभी लोगों को रविवार सुबह 4 बजे पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया। इसके बाद पूरी टीम एक साथ बॉम्बे आवास पहुंची।

एक साथ भारी पुलिस बल को देख लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने एक-एक मकान को खुलवाकर वहां रह रहे लोगों से पूछताछ की। इस दौरान मकान मालिकों को निर्देश दिया गया कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किराए में मकान नहीं दें। किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके साथ ही अनजान व्यक्तियों के इस क्षेत्र में नजर आने पर भी पुलिस को सूचित करें।

कम्युनिटी पुलिसिंग पर दुर्ग पुलिस का फोकस

दुर्ग एसपी इस समय कम्युनिटी पुलिसिंग पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। उनका मानना है कि इससे नशा के खिलाफ और अपराध को रोकने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। दुर्ग एसपी ने अब तक इस तरह की दो बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भिलाई के तालपुरी कॉलोनी में पुलिस की टीम ने सरप्राइज चेकिंग की थी। वहां भी बड़े आरोपियों को पकड़ने के साथ ही सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया था।