दुर्ग के पास वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को तीन दिन पहले ही वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात मिली.  उद्घाटन के बाद तीसरे ही दिन पत्थरबाजी से वंदे भारत का शीशा टूट गया. नागपुर से बिलासपुर की ओर आ रही वंदेभारत एक्सप्रेस में दुर्ग-भिलाई नगर के पास पत्थर मारा गया है. RPF की टीम मामले की जांच में जुटी है.

बिलासपुर से नागपुर के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन नागपुर में 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.  यह ट्रेन बिलासपुर से नागपुर के मध्य 130 की स्पीड में दौड़ाई जा रही है. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी से वंदे भारत एक्सप्रेस के ई-1 कोच सीट 1-2 के पास लगे विंडो का शीशा टूट गया है. जानकारी के अनुसार इसकी मरम्मत बिलासपुर में हो रही है.

Chhattisgarh Crimes