छात्र ने गोली मारकर की आत्महत्या, अपने पिता और ट्यूशन टीचर के प्रेम प्रसंग से था परेशान, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

इंदौर। इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के कंपेल ग्राम में डॉक्टर के बेटे ने क्लीनिक में अपने आप को गोली मारक आत्महत्या कर ली है। हाल ही में अपनी उम्र से 15 साल छोटी बेटे की ट्यूटर से दूसरी शादी रचाने में असफल रहे डॉ. जितेन्द्र कुमार पंडोरिया के बेटे यशवंत ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। चौकाने वाली बात यह है कि डॉ. जितेन्द्र ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। देर शाम पुलिस को गांववालों ने सूचना दी तो जांच शुरू की। पुलिस पुछताछ में डॉ. जितेन्द्र द्वारा कभी गोली मारकर खुदकुशी की बात कही जा रही है तो कभी हार्टअटैक की। पुलिस सच उगलवाने के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है लेकिन प्रारंभिक जांच में कारण खुदकुशी ही सामने आ रहा है।

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद दोपहर में पुलिस को एक लड़के की मौत की खबर मिली थी, जिसका चुपचाप अंतिम संस्कार करा दिया गया था। पुलिस के मुताबिक पिता के अफेयर और शादी के ड्रामे के बाद से वो काफी परेशान था।

घटना के दिन भी वो फार्म हाउस में अकेला था, शादी वाले विवाद की वजह से जेल में बंद डॉ जितेंद्र जब सोमवार को जेल से छूटकर आये तो उस दौरान भी बाप-बेटे में विवाद हुआ। इसी दौरान फार्म हाउस में बेटे यशवंत ने खुद को गोली मार ली। आपको बता दें कि चार दिन पहले डॉ जितेंद्र एक होटल में अपने बेटे की ट्यूशन टीचर से शादी रचा रहे थे, इसी दौरान बीबी तीन बच्चों को लेकर मंडप में पहुंच गयी और दुल्हा-दुल्हन दोनों की मंडप में ही चप्पल से पिटाई कर दी। इस मामले में केस दर्ज करन के बाद डॉ जितेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।