सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 करोड़ 15 लाख का सोना समेत कैश जब्त

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा। जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने बड़ी मात्र में सोना और कैश जब्त किया है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुल 1 किलो 667 ग्राम 860 मिलीग्राम सोने के जेवर जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने 1 करोड़ 15 लाख 76 हजार रुपए का सोना समेत 13 लाख 7 हजार 600 नगद भी जब्त किए गए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध काले रंग के बैग में अवैध सोना रखा हुआ है। संदिग्ध रूम नंबर 106 कंचन होटल सदर बाजार रोड अंबिकापुर में रुका हुआ है।

पुलिस ने सूचना के बाद होटल का कम्ररा खुलवाया जहां एक व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम विष्णु कुमार तासावर (42 वर्ष) बताया। उसके पास रखे काले रंग के बैग की जब तलाशी ली गई, तो उसमें से सोने के गहने और नगद बरामद हुआ। पुलिस को आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके बाद सभी गहनों और कैश को जब्त कर लिया गया। आरोपी पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नेताजी सुभाष रोड हावड़ा का रहने वाला है।

उधर, सोने के गहनों की जब जांच करवाई गई, तो वो 1 किलो 667 ग्राम 860 मिलीग्राम पाया गया, वहीं 13 लाख 7,600 नगद भी पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी विष्णु कुमार तासावर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।