सुशांत ड्रग केस: रिया को 14 दिनों की जेल, कोर्ट ने 22 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने रिया के लिए जमानत की अर्जी दी है जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

कोर्ट के सामने एनसीबी ने रिया की जमानत का विरोध किया। अब रिया मंगलवार की रात घर नहीं जाएंगी और उन्हें एनसीबी दफ्तर में ही रातभर रुकना होगा जहां से सुबह उन्हें जेल भेजा जाएगा।

कोर्ट के सामने दी गईं ये दलीलें

एनसीबी ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती मामले में आरोपी है। वह यदि जमानत पर रिहा होती हैं तो मामले को प्रभावित कर सकती हैं। रिया ने कई अहम बातें बताई हैं जिन पर जांच जरूरी है। दूसरी ओर, सतीश मानशिंदे ने जमानत के लिए दलील में कहा कि एनसीबी के अधिकारी खुद कह रहे हैं कि मेरे मुवक्किल ने जांच में सहयोग किया है। एनसीबी ने रिमांड नहीं मांगी है क्योंकि वह पूछताछ पूरी कर चुकी है। रिया ने खुद ड्रग्स नहीं ली, सिर्फ किसी के कहने पर ड्रग्स मुहैया करवाई, ऐसे में उन्हें जमानत दी जाए। जब भी जरूरत होगी, वह दोबारा जांच में सहयोग करेंगी।