सुशांत सिंह की खुदकुशी से आहत भिलाई की 13 साल की छात्रा ने की आत्महत्या

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। एक्टर सुशांत की मौत से आहत उनके फॉलोअर्स ने अब आत्महत्या करना भी शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने आई है, जहां 13 साल की छात्रा ने सुशांत की याद में फांसी लगा ली। मरने से पहले उसने दो लाइन का सुसाइड नोट भी लिखा। नोट में उसने लिखा है कि सुशांत का दुनिया से चला जाना अच्छा नहीं लगा। इसलिए वह खुदकुशी कर रही है।

बताया जा रहा है कि भिलाई में 7वीं की छात्रा जें. एंजेला ने आत्महत्या करने से पहले टीवी पर फिल्म छिछोरे देखी थी। मूवी देखने से पहले उसने पिता से सुशांत के बारे में चर्चा भी की थी। एंजेला तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता एस. सतीश रायपुर की निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। बुधवार सुबह ही उन्होंने पत्नी और दो बच्चों को नाना के घर छोड़ा था। घटना के वक्त एंजेला घर पर अकेली थी।

एंजेला के पिता एस. सतीश ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे टीवी पर फिल्म छिछोरे आ रही थी। एंजेला ने बताया कि सुशांत की फिल्म आ रही है। बहुत दिनों से एक्टर की फिल्म नहीं देखी थी। इसलिए सतीश ने भी एंजेला के साथ करीब 10 मिनट तक फिल्म देखी। इसके बाद वे नहाने चले गए। लौटे तो एंजेला फिल्म देख रही थी। उन्होंने बेटी से मार्केट चलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया।

सतीश ने बताया कि वे जब बाजार से लौटे तो दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद घर के पिछले हिस्से से कूदकर वे अंदर गए। अंदर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि टीवी के सामने ही एंजेला ने फांसी लगा ली है। उस समय भी टीवी पर सुशांत की फिल्म छिछोरे ही चल रही थी। उन्होंने फंदा काटा और बेटी को उतारकर सेक्टर 9 अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version