रायपुर। प्रदेश के अतिथि शिक्षक विद्यामितानों ने रायपुर में हंगामा कर दिया। शनिवार को ये सभी कमीज उतारकर आंदोलन करने लगे। नवा रायपुर के धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन किया। ये भी कहा कि 15 अगस्त तक अगर इन्हें इनकी समस्याओं से आजादी न मिली तो 16 अगस्त से पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
संगठन के धर्मेंद्र वैष्णव ने कहा- हम 6 दिनों से नियमितीकरण/संविलियन की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालातों से मजबूर होकर हमें अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। प्रदेश में विद्यामितान बस्तर, सरगुजा के बीहड़ नक्सल क्षेत्रों में विगत 8 सालों से शासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र 2018 में विद्यामितान अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण/संविलियन के वायदे का उल्लेख किया है, लेकिन आज पौने 5 साल बीत जाने के बाद भी वादा अधूरा है, हमें सिर्फ 2000 मानदेय वृद्धि करके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं।
धर्मेंद्र ने आगे बताया कि हमनें सभी मंत्रियों व विधायकों के साथ मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से निवेदन किया है । जन घोषणापत्र में नियमितीकरण के वायदे को पूरा कराने के लिये प्रथम चरण में7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है।
ये है इनकी मांगें
शिक्षा विभाग में संविलियन , 12 माह वेतन , शासकीय कर्मचारियों पर लागू होने वाले अवकाश सुविधा, काम से निकाले गए कर्मचारियों की बहाली की मांग सरकार से की जा रही है। संगठन के पदाधिकारी धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ से लोग रायपुर पहुंच रहे हैं। अब ये आंदोलन लगातार तब तक चलेगा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं।