तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे स्कार्पियो ने खड़े ट्रक से टकराई, 4 लोगों की मौके पर मौत

Chhattisgarh Crimes

कटघोरा। कोरबा जिले में सोमवार तड़के सुबह 5.30 बजे सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार स्कार्पियो एनएच 130 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में घटना स्थल पर 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 बच्चे घायल है. घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक घटना बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम परला के पास हुआ है. स्कॉर्पियो क्रमांक जेएच 10 बीयू 9432 में सवार होकर परिवार बिहार से अंबिकापुर होते हुए कोरबा की तरफ आ रहा था. इसी दौरान अंबिकापुर कटघोरा मार्ग पर परला के पास ढाबा के सामने खड़े ट्रक के सामने जा घुसी. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. बच्चे रोने लगे. तभी आप-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
बांगो थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि परिवार बिहार के लखीसराय से कोरबा के गोकुल नगर में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा था. हादसे में एक महिला और चालक सहित 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 3 बच्चे घायल है, जिन्हें पोड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मरने वालों की पहचान 32 वर्षीय मोनी कुमारी, 22 वर्षीय दीपक कुमार, त्रिपुरारी शर्मा, चालक 32 वर्षिय शंकर शामिल है.

Exit mobile version