दुर्ग में गोलीकांड के आरोपी पुलिस के हत्थे नही, पर जारी है सोशल मीडिया पर पोस्ट

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। जिले में 12 जुलाई की रात गोली चली थी. गोलीकांड में फरार चल रहे दूसरे आरोपी मुकेश सिंह ने गुरुवार को एक लंबा-चौड़ा फेसबुक पोस्ट लिखा है. पोस्ट के जरिए युवक ने उस रात क्या कुछ हुआ, इसकी आपबीती लिखी है. मुकेश और पिंकी राय के बीच उस रात क्या हुआ था ? यह तक मुकेश ने अपने फेसबुक में लिखा है. उसने लिखा है कि मरना ही है, तो मार कर मरेंगे. एसपी से मांग की है कि इस मामले में कार्रवाई दोनों पक्ष पर की जाए. गोलीकांड मामले में मुख्य रूप से तीन आरोपी है, जो कि अभी तक फरार चल रहे हैं.

इससे पहले बुधवार को फरार मुख्य आरोपी मुकुल सोना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट किया था. जिसमें बहुत सारी बातें लिखी हुई थी. दोनों आरोपी फरार है. इस मामले में तीसरा आरोपी नागेंद्र भी अंडरग्राउंड है. पुलिस तीनों आरोपी को ढूंढ रही है. एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि फेसबुक पर मुकेश सिंह के द्वारा लिखे पोस्ट के बारे में जानकारी है. हम पता लगा रहे हैं. हर एंगल से जांच की जा रही है.

मुकेश ने फेसबुक पर लिखा है…

मुकेश सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि क्यों पिंकी राय, हमारी क्या गलती थी. हम लोग तो बस बैठे थे. आते ही गाली तुने दिया और गोली भी तू ही चलाया, तो एफआईआर क्यों किया ? जब मेरा और तेरा कोई लेना-देना ही नहीं था, तो क्यों चलाया गोली. तेरा भाई क्या बोल रहा है कि या ताे हम रहेंगे या वो. अब नहीं चाहते हुए भी तुझे मारना पड़ेगा, तो अब ती ही बता कितने दिन 10 लाख रुपए पुलिस को देकर अपने आगे-पीछे रखेगा.

हमारे नए एसपी से निवेदन है कि नहीं हमें कोई मतलब था और न ही है. लेकिन सर ये लोग और इनके आदमी और जो बोलता है कि 10 लाख देकर पुलिस हमारे पीछे लगाया है, तो हमें भी पता है कि हम मारे जाएंगे. उससे अच्छा है कि मार के मरे. जो गलती हमने की ही नहीं उसकी सजा हमें क्यों‌ मिले ? अब जो तुम लोग बोल रहे हो कि या तो हम या तुम ? तो अब वही कर लो देखता हूं कब तक 10-10 लाख देते हो. और हां पिंकी राय अपने गुंडों को समझा दे. कहीं तेरे से पहले उनका नंबर न आ जाए.

मुकेश ने आगे लिखा है कि सर हमने गलती की है, पर मजबूर वही कर रहा है. उस दिन हमारी गाड़ी बंद हो गई थी. हम धक्का लगा रहे थे अचानक पिंकी राय पीछे से आया और गाली देने लगा, तो मेरा दोस्त उससे लड़ गया. दोनों में झूमाझटकी हुई. अचानक गोली की आवाज आई, तो मैं गाड़ी से उतर देखा की दोनों के हाथ में गन थी. गोली पिंकी ने पहले चलाई, फिर मैं उसको बताया यहां का गुंडा है, तो हम वहां से भागे और वो आगे जाकर फिर गोली चलाया. हम चाहते हैं जो भी कार्रवाई हो दोनों पर हो बस.

बता दें कि सोमवार देर रात नेवई थाना क्षेत्र के शीतला तालाब के पास कार सवार इन्हीं युवकों ने गोली चलाई थी. गोलीकांड मामले में तीनों आरोपी मुकुल सोना, मुकेश सिंह और नागेंद्र फरार चल रहे हैं. पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. लेकिन आरोपी सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. वहीं गोलीकांड के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने नेवई थाना प्रभारी भावेश साव को लाइन अटैच कर दिया था. वहीं नेवई थाने की जिम्मेदारी संतोष मिश्रा को दी है.