युवक के हाथ-पैर से मांस नोच ले गए भालू; वन विभाग ने मदद के नाम पर 500 देकर की खानापूर्ति

Chhattisgarh Crimes

कोरबा. जिले में भालुओं के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक जंगल के रास्ते अपने ससुराल से वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में 2 भालुओं ने उस पर हमला कर दिया और हाथ-पैर से मांस नोच लिया है। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, रजगामार गांव का रहने वाला जगजीवन पटेल मंगलवार को ससुराल गया था। इसके बाद देर शाम वह वापस लौट रहा था। बताया गया कि जंगल के रास्ते वह वापस आ रहा था। अभी वह छुईढोंढा के जंगल के पास पहुंचा था। तभी सामने से 2 भालू आए और उस पर हमला कर दिया।

कहा जा रहा है कि दोनों भालुओं ने पकड़ लिया था। इस पर युवक काफी चिल्लाने लगा, तब आस-पास के कुछ लोग आए और उन्होंने भालुओं को किसी तरह से भगाया। मगर तब तक भालू ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद युवक को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। उसकी चिकित्सा के लिए वन विभाग ने सिर्फ 500 रुपये की राहत राशि दी गई है. जो ऊंट के मुंह में जीरा जैसे है.

पीड़ित के भाई विनोद ने बताया कि आसपास के लोगों के जरिए इस बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. जहां उसका भाई खून से लथपथ पड़ा हुआ था, जिसे वाहन का माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना में जगदीश के हाथ और पैर पर गम्भीर चोट आई है.

विनोद ने आगे बताया कि, निश्चित रूप से मौके पर उसके भाई ने भालू से टक्कर ली होगी. वन विभाग के द्वारा इस मामले में चिकित्सा के लिए केवल 500 रुपये की सहायता राशि दी है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.