रायपुर। कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे सियासी टकराव के बीच अब वैक्सीनेशन की एक तस्वीर पर सियासी गलियारों में चटकारे चल रहे हैं। दरअसल कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी थी। वैक्सीनेशन की तस्वीरें भी सामने आयी थी।
उन्हीं तस्वीरों में एस एक तस्वीर को बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री ने तो वैक्सीन लगवायी ही नहीं है। भाजपा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटले ने ट्वीट कर कहा है कि … आपका ध्यान नहीं था आपको प्लास्टिक कवर लगी हुई वैक्सीन लगा दी गई, कल फिर से इंजेक्शन लगवा लीजिए और प्रयास रहे कि वैक्सीन बर्बाद न हो
उधर बीजेपी ने ट्वीट कर तंज कसा तो कांग्रेस ने भी जवाब देने में देर नहीं लगायी। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने तुरंत ही ट्वीट कर एक वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसमें मुख्यमंत्री को वैक्सीन लगाते हुए आसानी से देखा जा सकता है। कांग्रेस के वीडियो में सुई बिना कवर के है और मुख्यमंत्री को इंजेक्शन दिया जा रहा है।
कल @bhupeshbaghel जी ने "कोवैक्सीन" का दूसरा टीका लगवाया था कुछ भाजपाई और कुछ अंधभक्त इस फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं। उनके फैलाए भ्रम को दूर करने के लिए यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं। @INCChhattisgarh pic.twitter.com/6eEdtS5caf
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) May 28, 2021