गोलबाजार और मालवीय रोड में दुकानदारों, ग्राहक, आम जनता समेत 550 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, सभी की रिपोर्ट आई निगेटिव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर एक समय में कोरोना हॉट स्पॉट था. हालात बत से बत्तर हो गए थे. लेकिन अब धीरे-धीरे सुखद तस्वीरें भी सामने आ रही है. शुक्रवार को बाजारों में सामुदायिक कोरोना सैंपल लिया गया. रायपुर के गोलबाजार और मालवीय रोड में दुकानदारों, ग्राहक, आम जनता और वर्करों समेत 550 लोगों का रैंडम कोरोना टेस्ट लिया गया. उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया है कि पहले गोलबाजार और मालवीय रोड क्षेत्र से सर्वाधिक मरीज़ मिल रहे थे. इसलिए रैंडम कोरोना सैंपल लेने के लिए क्षेत्रों को चुना गया. खुशी की बात यह है कि 550 कोरोना सैंपल की जांच हो गई. इसमें एक भी लोग पॉज़िटिव नहीं मिले. सभी लोगों रिपोर्ट निगेटिव आई है.

उन्होंने आगे बताया कि रैंडम सैंपलिंग का मकसद यह है कि कोरोना संक्रमित मरीज़ों को ढूंढकर इलाज करना और संक्रमण के विस्तार को रोकना है. कोरोना सैंपल लेते समय कई विरोध के स्वर भी उठे. यह अभियान लगातार भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जारी रहेगा. कोरोना पीक के दौरान प्रति एक हजार टेस्ट में 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे. नगर निगम जोन 4 की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर मुख्य बाजार बंजारी चौक बाजार में 197, जवाहर बाजार में 186 और रवि भवन में 162 लोगों को टेस्ट किया गया.