भाठागांव के आछी तालाब में तैरते मिला युवक का शव, दोस्तों के साथ शर्त लगाने पर गंवानी पड़ी जान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के भाठागांव स्थित आछी तालाब में आज सुबह एक युवक का शव पानी में तैरते मिला जिसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ये मामला कल का है आसपास के लोगों ने युवक को डूबते देखा मगर किसी ने उसकी जान नहीं बचाई। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने अपने गोताखोरों की मदद से आज इस युवक के शव को बाहर निकाला गया।

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से उसके परिजनों का भी पता लगाना मुश्किल हो गया है। युवक अपने 5 दोस्तों के साथ भाठागांव आया था तालाब के पास बैठकर युवकों ने मजाक मस्ती में मृतक को तालाब पार करने की चुनौती दी तो युवक ने तालाब में छलांग मार दी। युवक को शायद तैरने नहीं आता था जिसकी वजह से वह डूब गया। तत्काल आसपास के लोगों ने पार्षद को बुलाया और पार्षद सतनाम पनाग ने पुरानी बस्ती थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने दिनभर युवक की तलाश की लेकिन भारी निराशा के बाद आज युवक का शव मिला। युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version