बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है। जहां मुक्तिधाम के एक छोटे से गड्ढे में एक अज्ञात युवती की दो दिन पुरानी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वलो कोडिया के मुक्तिधाम में एक अज्ञात युवती जो कि काले रंगे का जींस और काला टी शर्ट पहनी हुई है उसकी दो दिन पुरानी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। क्षेत्र के लोगों ने आज सुबह मुक्तिधाम के पास एक छोटे से गड्ढे में युवती की लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी।
युवती के शव के पास कपड़े का एक बैग भी मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पलारी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है। इस संबंध में पुलिस को कहना है कि युवती का यह शव दो से तीन दिन पुराना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवती के मौत के कारणांे का पता चल सकेगा।