बाप निकला बेटी का कातिल, हत्या कर नदी में फेंक दिया था शव

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। घर से गायब 5 साल के मासूम बच्ची की लाश चेकडैम के पास मिली थी. बच्ची के पिता मन्नू लहरे ही उसका हत्यारा निकला है. आरोपी ने मासूम को नदी में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस हत्या की वजह जानने आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है.

यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है जानकारी के अनुसार तोरवा के पटेल मोहल्ला निवासी राधिका लहरे मजदूरी करती है. उसने गुरुवार की रात तोरवा पुलिस को बताया कि वह सुबह घर से काम करने निकली. शाम को घर लौटने पर पता चला कि उसकी पांच साल की बच्ची पायल लहरे दोपहर करीब 2 बजे से घर में नहीं है. घर पहुंचने के बाद उसने बच्ची की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. महिला की रिपोर्ट पर अपहरण की आशंका से पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी.

इस दौरान आज सुबह मस्तुरी क्षेत्र के कर्रा में चेकडैम के पास पायल लहरे का शव मिला. मामले में पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लिया है. आरोपी ने बच्ची को नदी में फेंकने की बात स्वीकार की है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version