आज मनाया जा रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार, जानें राखी बांधने का सही नियम और मुहूर्त

Chhattisgarh Crimes

आज भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। वहीं भाई अपनी बहन को उपहार देकर सदैव उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। भाइयों को हमेशा शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधना चाहिए तभी उनकी घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है। आपको बता दें कि इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा लग रहा है, जिस वजह से राखी दो दिनों तक बांधी जाएगी। आज यानी 30 अगस्त को पूरा दिन भद्रा रहेगा और रात में ही शुभ मुहूर्त शुरू होगा। वहीं बहनों को राखी बांधते समय कुछ नियमों का भी पालन करना चाहिए। तो आइए जानते हैं रक्षाबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में।

  • सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि आरंभ-  आज10 बजकर 58 मिनट से (30 अगस्त 2023)
  • पूर्णिमा तिथि समापन- 31 अगस्त 2023 को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर
  • राखी बांधने का शुभ मुहूर्त- 30 अगस्त को रात 9 बजकर 1 मिनट से 31 अगस्त  सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक

रक्षाबंधन पर भद्रा का समय

  • भद्रा आरंभ- आज सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू (30 अगस्त 2023)
  • भद्रा समाप्त-  आज रात 9 बजकर 1 मिनट पर (30 अगस्त 2023)

राखी बांधते समय बहनें इन नियमों का करें पालन

  • रक्षाबंधन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूरे घर में गंगाजल छिड़कें।
  • स्नान के बाद सूर्य देव को जल देते समय अपने कुल देवता का स्मरण करें और उनका आशीर्वाद लें।
  •  इसके बाद शुभ मुहुर्त का ध्यान रखते हुए राखी की थाली सजाएं।
  • राखी की थाली में तांबे या पीतल की थाली में राखी, अक्षत, सिन्दूर, मिठाई और रोली रखें।
  • रक्षाबंधन पर अपने कुल देवता को रक्षा सूत्र समर्पित करके पूजा संपन्न करें
  • राखी बांधते समय इस बात का ध्यान रखें कि भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर हो।
  • बहनें सबसे पहले भाई के माथे पर तिलक लगाएं और फिर उसकी कलाई पर राखी बांधें।
  • बहनें भाई के दाहिने हाथ पर ही राखी बांधें
  • राखी बांधने के बाद बहन और भाई एक दूसरे को मिठाई खिलाएं।
  • (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।