घर वाले कर रहे थे शादी की तैयारी, प्रमी संग भाग दुल्हन ने लागाई फांसी

Chhattisgarh Crimes

बदायूं। एक ओर जहां लड़की की शादी की शहनाइयां बज रही थी। वहीं दूसरी ओर शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल, उत्तरप्रदेश के बदायूं जिलें सें एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि शुक्रवार को युवती सात फेरे के बंधन में बंधने वाली थी कि ठीक पहले वह अपने प्रेमी के साथ पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती का शुक्रवार को विवाह होने को था। वह उससे पहले ही मंगलवार को अपने घर से लापता हो गई। घटना सिविल लाइन क्षेत्र के मुजहिदपुर गांव का है। बता दें कि यहां रहने वाले ओम सिहं, उम्र 25 वर्ष और रुचि उम्र 21 वर्ष के शव बुधवार सुबह गांव वालों को जंगल में शीशम के पेड़ पर लटके मिले। कुछ देर में ही वहां गांव वालों की भारी भीड़ जुट गई, परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान किसी ने यूपी 112 को सूचना दी तो पीआरवी समेत थाना पुलिस भी गांव जा पहुंची। पुलिस ने शव उतारकर कब्जे में ले लिए।

पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रुचि की शादी 30 मई को लॉक डाउन के दौरान सहसवान इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ कर दी थी, लेकिन अभी गौने की रस्म नहीं हुई थी। शुक्रवार को उसका गौना होना था लेकिन मंगलवार रात थी वह लापता हो गई और सुबह के वक्त उसका शव लटका मिला।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन सुधाकर पांडे का कहना है कि अभी तक यही सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग का था और इसी कारण दोनों ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी आधार पर तफ्तीश को आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल किसी ने मामले की तहरीर नहीं दी है।

Exit mobile version