वकील की पत्नी डॉक्टर के साथ फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई ये गुहार

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के घोरबंधा निवासी वकील बेदुराम रात्रे ने अपनी पत्नी को वापस लौटाने की गुहार लगाई है. वकील ने डॉ. रमेश कुमार कश्यप पर उसकी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी अपने साथ 3 तोला सोने का लॉकेट, एक जोड़ी टॉप, एक जोड़ी लुड़की, चांदी का लच्छा 20 तोला, 25 तोला का करधन और 25 हजार रुपए अपने साथ ले गई है. वकील का आरोप है कि पुलिस भी उसकी शिकायत नहीं ले रही है.

46 वर्षीय पीड़ित वकील बेदुराम रात्रे का आरोप है कि सरईपतेरा निवासी डॉ. रमेश कुमार कश्यप और उनके दो अन्य साथी वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 2958 में 17 दिन पहले रात करीब 8:30 बजे घर से बाहर आए थे, उसकी पत्नी को जबरन अपने वाहन में बैठाकर अपने साथ भगा कर ले गया है. घटना के दिन बारिश हो रही थी. इसलिए चौक में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिसका फायदा उठाते रमेश कश्यप उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया.

पीड़ित वकील पति का कहना है कि उसकी पत्नी को डॉक्टर रमेश कश्यप ने अपने साथ किसी अज्ञात जगह में रखा हुआ है. जिसे ढूंढने पर उनका कोई पता नहीं चल रहा है. मेरे दो पुत्र और दो पुत्री है. मेरी पत्नी को परिवार वाले जानकर जबरन दूसरी पत्नी के रूप में रख लिया है. वही इस पूरे मामले में पीड़ित वकील बेदुराम रात्रे ने पत्नी को वापस दिलाते हुए सरईपतेरा निवासी आरोपी रमेश कश्यप सहित उनके दो दोस्तों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.