एडवांस की रकम वापस मांगने गई तो शख्स ने किया महिला की पिटाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एडवांस दिए रुपए वापस मांगने पर महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार त्रिमुर्तिनगर देवेन्द्रनगर निवासी पूजा महानंद 25 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि पीड़िता का पति अपने ई-रिक्सा को बनाने के लिए बलराम ताण्डी को दिया था।

बलाराम ताण्डी ने पीड़िता के पति से ई-रिक्सा बनाने के लिए एडवांस भी लिया था। लेकिन उसने ई-रिक्सा नहीं बनाया और एडवांस भी वापस नहीं किया। इस पर पीड़िता उसके घर झण्डा चौक के पास एडवांस रुपए वापस मांगने गई तब आरोपी की पत्नी और एक अन्य महिला ने उसके साथ विवाद किया और मारपीट कर चोट पहुंचाया। पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।