बलौदाबाजार। पलारी के ग्राम कौड़िया में रविवार को मिली युवती के लाश का रहस्य सुलझने के कगार पर है. मामले में युवती के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. शाम तक पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद लगाई गई है. बता दें कि पलारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कौड़िया में मुक्तिधाम के पास युवती की रक्तरंजित लाश मिली थी.
पुलिस की पड़ताल में युवती के पेंट के जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम गुर्रा तुरमा के रहने वाली पुष्टि हुई थी. युवती 29 जून की रात से घर से गायब थी, जिस पर उसके परिजनों ने भाटापारा ग्रामीण थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस के पूछताछ करने पर मृतका के परिजनों ने उसके प्रेमी पर संदेह जताया था, जिसके बाद पलारी पुलिस प्रेमी युवक की तलाश कर रही थी. युवक को तलाश करने के बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पुलिस पूछताछ के बाद शाम तक हत्या के कारण और लोगों की संलिप्तता का खुलासा कर सकती है.