कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, जानें आज का हाल

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है। इसका एक प्रमुख कारण बड़े पैमाने पर चल रहे टीकाकरण अभियान हो सकता है। बीते 24 घंटे के आंकड़ों पर ही गौर करें तो 14 हजार के करीब नए मामलों की पुष्टि हई है। हालांकि मौत के आंकड़े अभी भी चिंता बढ़ा रही है। देश में फिलहाल 1.61 लाख एक्टिव केस हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में संक्रमण के 14,313 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस महामारी ने 594 मरीजों की जान ले ली। रिकवरी की बात करें ते बीते 24 घंटों में 13,545 मरीजों ने कोरोना महामारी को मात दी है। वे या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 105.43 खुराक दी जा चुकी है। वहीं, रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत है। अब तक देश में कुल 3,36,41,175 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। एक्टिव केस भी 1 प्रतिशत से लगातार नीचे बना हुआ है। फिलहाल यह 0.47 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।