मरीज के दोस्त और परिचितों ने डॉक्टर के साथ जमकर की मारपीट; गुस्साए स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंचे थाने

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के शासकीय अस्पताल में शुक्रवार देर रात मरीज के दोस्त और परिचितों ने डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की। इधर, अस्पताल के अन्य डॉक्टरों और स्टाफ ने घटना के विरोध में थाने पहुंच गए। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात भाटापारा में हुए एक सड़क हादसे में 17 साल का आदि साहू घायल हो गया था। उसके साथ उसका दोस्त मोंटू ध्रुव (27 वर्ष) था। मोंटू उसे रात 12 बजे सिविल अस्पताल भाटापारा में लेकर आया था। आदि साहू की हालत को देखते हुए वहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इससे उसका दोस्त आक्रोशित हो गया और डॉ.सौरभ प्रधान से मारपीट करने लगा। मारपीट में उसके 4-5 साथी भी शामिल थे।

बाद में वहां मौजूद स्टाफ ने डॉक्टर को युवकों से छुड़ाया। इसी बीच घटना का वीडियो किसी ने बना लिया था। शनिवार वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इधर शनिवार सुबह जब अन्य कर्मचारी और डॉक्टरों को घटना का पता चला तो वे भड़क गए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर ओपीडी बंद कर अस्पताल में सुरक्षा देने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सभी कर्मचारी और डॉक्टर बैनर-पोस्टर लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने जमकर नारेबाजी की।

काफी हंगामे के बाद SDOP सिद्धार्थ बघेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेन्द्र माहेश्वरी को अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स और स्टाफ को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। वहीं एक आरोपी मोंटू ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद धरना-प्रदर्शन पर बैठे डॉक्टर और कर्मचारी शांत हुए। एसडीओपी ने 2 दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद धरना खत्म कर दिया गया। वहीं घायल आदि साहू का इलाज बलौदाबाजार जिला अस्पताल में चल रहा है। कर्मचारियों के हंगामे की वजह से पूरे दिन अस्पताल आए मरीज भी परेशान होते रहे।