पुलिस को मिली बड़ी सफलता, माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गैस सिलेंडर व अन्य सामान जब्त…

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर।  बलरामपुर नक्सलियों के कभी गढ़ रहे और अब सुरक्षाबलों कब्जे में आए बहुचर्चित बूढ़ा पहाड़ से रविवार को झारखंड पुलिस एवं कोबरा बटालियन के संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली। सर्च अभियान के दौरान पहाड़ से माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में सिलेंडर बम बरामद हुए। छोटे गैस सिलेंडर के आकार में बनी इस बमों को देखकर सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी सकते में आ गए।

बता दें कि छत्तीसगढ़ एवं झारखंड की सीमा में फैले बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन ऑक्टोपस 20 के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। बताया जा रहा है कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को टारगेट कर बिछाए गए सिलेंडर और टिफिन बम को बरामद किया गया है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 10 किलो का 17 सिलेंडर बम, 74 खाली सिलेंडर, 7 किलो वायर, 2 से 3 किलो का 19 टिफिन बम, 9 सीरीज बम सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की। बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन में लातेहार पुलिस कोबरा एवं सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।