12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जमा करने का सिलसिला शुरू

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थी का उत्तर पुस्तिका जमा करने का सिलसिला रविवार से शुरू हो गया है. छात्रों को 10 जून तक उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कर पाए तो उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा. इसके साथ ही उनका परिणाम भी तैयार नहीं किया जाएगा.

12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को एक जून से प्रश्नपत्र बांटने का काम शुरू हो गया था. छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है. इस तरह से एक जून को प्रश्न पत्र लेने वाले छात्रों को रविवार को उत्तर पुस्तिका जमा करनी है, वहीं रविवार को प्रश्न पत्र लेने वालों को 10 जून तक उत्तर पुस्तिका जमा करनी है.

छात्रों से रायपुर के जेआर दानी स्कूल में छात्रों से उत्तरपुस्तिकाएं ली जा रही है, और सबजेक्ट के आधार पर उनके लिए काउंटर बनाए गए हैं, जिससे छात्रों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.

प्रिसिंपल विजय कुमार खंडेलवाल ने बताया कि जो छात्र 10 जून तक उत्तरपुस्तिका जमा नहीं करेंगे, उन्हे अनुपस्थित माना जाएगा. छात्रों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए अलग से काउंटर बनाकर तीन-तीन शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है. शिक्षिका शिखा जम्हले ने बताया कि छात्रों को रोल नंबर के आधार पर बुलाया जा रहा है. छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है. छात्राओं ने बताया कि उनकी परीक्षा बेहतर तरीके से हुई, जिससे वे काफी खुश हैं.