IPL में फिर टूटा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, इस बार हैदराबाद ने 20 ओवर में जड़े 287 रन

Chhattisgarh Crimes

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खास बात ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इससे पहले इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे। लेकिन हैदराबाद ने इस बार 277 रन से भी ज्यादा बना दिए हैं।

हैदराबाद ने बनाया IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में पहले ही ओवर से ताबडतोड़ रन बनाए। SRH ने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, अब्दुल समद और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारियों के चलते 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। इससे पहले किसी भी टीम ने 20 ओवर में इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था।

आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर

287/3 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024

277/3 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
272/7 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, विशाखापट्टनम, 2024
263/5 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
257/5 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
248/3 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात लायंस, बेंगलुरु, 2016
246/5 ​​- सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010

ट्रैविस हेड ने खेली शतकीय पारी

इस मैच में ट्रैविस हेड ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। ट्रैविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 34 रन की पारी खेली। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए। एडन मार्करम 17 गेंदों पर 32 रन और अब्दुल समद 10 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे।