छत्तीसगढ़ में पेयजल आपूर्ति की योजनाएं पिछड़ी, केंद्र से मिला पैसा भी खर्च नहीं कर पा रही सरकार : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने जल जीवन मिशन और ग्रामीण क्षेत्र के घर-घर में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने की योजनाओं की समीक्षा की। बाद में प्रेस से चर्चा में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, छत्तीसगढ़ में पेयजल आपूर्ति की योजनाएं काफी पिछड़ गई हैं। राज्य सरकार इसके लिए केंद्र सरकार से मिला पैसा भी नहीं खर्च कर पा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव से चर्चा के बाद रायपुर स्थित राजकीय अतिथि गृह पहुना पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ की कुछ भौगोलिक परिस्थितियों और तकनीकी कारणों से देश के स्तर पर सबसे कम प्रगति वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है। यह 30वें स्थान पर हैं। जब हमने काम करना शुरू किया था तो छत्तीसगढ़ कनेक्शन कवरेज के हिसाब से छत्तीसगढ़ 23वें स्थान पर था। आज हम घटकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, वे कारणों के पीछे नहीं जाना चाहते लेकिन छत्तीसगढ़ इस दौड़ में पीछे रहा है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव सहित संबंधित अधिकारियों से विस्तार से बात की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस काम को गति देने का भरोसा दिलाया है। राज्य सरकार ने इस साल 22 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य बनाया है। ऐसे में पूरी संतुष्टि के साथ जा रहा हूं। शेखावत के साथ पहुना अतिथि गृह में छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद्र सुंदरानी आदि भी मौजूद रहे।