चोरी का आरोपी निकला प्रार्थी का नौकर

Chhattisgarh Crimes

शिखादास/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
पिथौरा/ पिथौरा पुलिस नगर में हुई एक चोरी की घटना को सुलझाने में सफल रही है आरोपी कोई और नहीं प्रार्थी के घर का नौकर ही निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी हुए राशि सहित अपराध में प्रयुक्त सामान भी जप्त किया है।

Chhattisgarh Crimes

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जून की दरमियानी रात अनुराग अग्रवाल पिता रमेशचंद अग्रवाल उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क. 10 के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसकी पिथौरा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वें और उनका परिवार एक रिश्तेदार की शादी में रायपुर गए हुये थे वापस आकर रात्रि 02 बजे देखे तो उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी का लॉक टूटा था और अलमारी में रखे 270000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 139 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा टीम गठित कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुद आकाश राव गिरपुंजे के निर्देशन पर एसडीओपी पिथौरा प्रेम साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक शिवानंद तिवारी द्वारा टीम गठित कर शीघ्र ही नाकेबंदी कर संदेहियों से पूछताछ किया गया।

जिस पर आरोपी राहुल यादव पिता मोहन यादव उम्र 18 वर्ष निवासी साल्हेडीह थाना तेंदूकोना के ऊपर शक होने पर पूछताछ किया गया जो अपना अपराध कबूल किया। जिसके कब्जे से नगद 270000 रूपये एवं एक नग पेचकश एवं एक नग हथौड़ी जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। यहां पर हम आपको बता दें कि चोरी के मामले में जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है वह प्रार्थी का नौकर था।

इस कार्यवाही में थाना पिथौरा के आरक्षक उमेश साहू, शैलेष ठाकुर ठाकुरराम पटेल, संजय निषाद, गोपाल यादव, सायबर सेल के आरक्षक देव कोसरिया की सराहनीय भूमिका रहीं।