रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने सोमवार को देर रात तक खुली रहने वाली दुकानों पर पुलिस ने कार्रवाई की. बैजनाथपारा, मौदहापारा और गोलबाजार समेत शहर के कई इलाके में देर रात तक खुलने वाली दुकानों को बंद करा दिया है. दरअसल राजधानी रायपुर में आमतौर पर 10 बजे तक दुकानों को बंद करने का निर्देश है. बावजूद इसके इन इलाकों में इलाकों में बिरयानी की होटलों और पान ठेलों में देर रात तक भारी भीड़ रहती थी.
सोमवार रात भी इन इलाकों में काफी दुकानें खुली हुई थी जिन्हें पुलिस ने बंद करवाया और दुकानों समय सीमा के साथ बंद करने के निर्देश दिए. इन दुकानदारों को निर्देश का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है. पुलिस के आला अफसरों और कोतवाली थाना की टीम रात साढ़े 10 बजे मौदहापारा, गोलबाजार पहुंची. जहां पर अनाउंसमेंट कर सभी दुकानदारों को बंद करने के लिए कहा गया. कुछ देर बाद सभी दुकानें बंद हो गई. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान करीबन आधा दर्जन टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर काफी देर तक मौजूद रहे.