देवभोग नेशनल हाईवे में सागौन प्लांट के समीप खड़े ट्रक से टकराये बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। नेशनल हाईवे 130 सी पर मालगांव पुल के पास खड़ी एक ट्रक शुक्रवार को लोगों के लिए काल बन गई. ट्रक में पहले एक कार जा टकराई और रात में एक बाइक सवार जा टकराया. हादसे में बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. युवक डोंगरगढ़ का रहने वाला था, जो गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद में कार्यरत था. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं घटना का कारण बनी ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है.

पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की है. गरियाबंद के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ 32 वर्षीय रोशन लाल चंद्रवंशी पिता प्रहलाद चंद्रवंशी निवासी डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव अपने दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 07 एक्यू 7259 से राजिम से गरियाबंद की ओर आ रहा था. इसी दौरान रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे में सागौन प्लांट के समीप सड़क खड़ी ट्रक से वह टकराया गया. घटना इतनी जबर्दस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. चूंकि घटना रात के समय हुई इसलिए इसकी सूचना देर से पुलिस को मिली. आवाजाही करने वाले लोगों का भी ध्यान नहीं गया.

एक ही ट्रक में 24 घंटे में दो दुर्घटना

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे में घटना के वक्त सड़क पर खड़ी ट्रक से 24 घंटे के अंतराल में दो बार सड़क हादसा हुआ है. गुरुवार रात को भी एक कार इसके पीछे हिस्से में जा घुसी थी. इसके बाद भी ट्रक को मौके से नहीं हटाया गया था. जिसके चलते शुक्रवार रात फिर एक हादसा हुआ और एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि ट्रक में कुछ खराबी होने के कारण उसके रिपेरियंग काम किया जा रहा था, लेकिन सड़क में खड़े होने के बाद भी ना ही ट्रक के पीछे एण्डीकेटर चालू था और नहीं पीछे हिस्से में लाइट चालू थी. जिसके चलते अंधेरे में बाइक सवार और कार सवार को ट्रक नजर नहीं आई और दोनों गाड़ियां ट्रक से टकरा गए.