
बक्सर। प्रेमी को चोर समझकर घरवालों ने इस कदर पीटा कि मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। मामला बिहार के बक्सर के राजपुर थाना इलाके के पलिया गांव की है।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को युवती के घर से बरामद किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आशंका जताई जा रही है कि पिटाई के बाद युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है. हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है और मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. वहीं युवक के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. युवक के परिजन लड़की के परिजनों पर जानबूझ कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
बताया जाता है कि पलिया गांव की ही एक युवती के साथ सोनू अंसारी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजनों के द्वारा युवक को पूर्व में भी यह चेतावनी दी गई कि वह लड़की से न मिले, बावजूद इसके युवक का लड़की के घर आने-जाने का सिलसिला बना हुआ था.
रविवार की रात करीब 12.30 बजे सोनू लड़की से मिलने उसके घर पहुंच गया. जानकारी होते ही लडकी के परिजनों ने ग्रामीणों को सूचना देकर बुला लिया. ग्रामीणों ने पहुंचते ही लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान पीट-पीटकर युवक को ग्रामीणों ने अधमरा कर दिया.