दर्रापारा पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में साल भर पहले हुई थी चोरी, अब लगे पुलिस के हाथ चोर

Chhattisgarh Crimes

 गरियाबंद।  सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम दर्रापारा का है , जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2021 में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर कोरोना पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए नगर गरियाबंद से लगे हुए ग्राम दर्रापारा के पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास को कोविड अस्पताल के रूप में उपयोग किया जा रहा था। मरीजों के सुविधा के लिए बेड, पंखे, लाईट, पेयजल की व्यवस्था किया गया था।

कोरोना वायरस के प्रकोप कम होने पर उक्त अस्पताल बंद था जिसका फायदा उठाकर चोरो के द्वारा दिनाँक 12 जुलाई 2021 को उक्त अस्पताल में लगे 22 नग सीलिंग पंखा, 1 नग वाटर प्यूरीफायर कुल कीमती 32,000 रूपए को चोरी कर ले गए थे जिसकी रिपोर्ट 1 अगस्त 2021 को प्रार्थी शेखर सिंह ध्रुव पिता स्व० इंदरमन ध्रुव उम्र 38 साल निवासी पारागांव थाना व जिला गरियाबंद जो स्वास्थ्य विभाग में विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर पदस्थ इनके द्वारा चोरी की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में दर्ज कराया गया था। जिस पर अपराध क्रमांक 210/2021 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया था ।

रिपोर्ट के बाद पुलिस लगातार माल और मुल्जिम की पता तलाश कर रही थी किन्तु आरोपी का कहीं पता नहीं चल पा रहा था। प्रकरण के त्वरित निराकरण करने हेतु जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे०आर० ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक, सिटी कोतवाली गरियाबंद से कार्यवाहक थाना प्रभारी सउनि प्रहलाद ठाकुर द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र के मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

जिसके बाद मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम दर्रापारा निवासी संदेही जितेंद्र ध्रुव, गोकुल ध्रुव, सुंदर गोंड, संतराम ध्रुव को हिरासत में लेकर गवाहों के सामने पूछताछ किया गया जिसमें सभी आरोपियों ने अपने जुर्म कबूल कर चोरी किये पंखे तथा वारदात में इस्तेमाल किये पेंचकस व पेंचीस को पेश करने पर गवाहों के सामने जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली गरियाबंद के कार्यवाहक थाना प्रभारी सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्र०आर० मनीष वर्मा, डिगेश्वर साहू, आर० मुरारी यादव, डिलोचन रावटे, शिवलाल तिर्की, सुखसागर नाग, डिगेश्वर साहू, रवि सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।