फिर बदला मौसम, आज और कल हो सकती है बारिश, कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण लगातार बढ़ रही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में एक बार फिर से बदलाव हुआ है और इसके चलते गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने व कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं। हालांकि, मौसम के इस बदलाव से जहां आम लोगों को राहत मिलेगी, वहीं किसानों के लिहाज से यह बारिश ठीक नहीं रहेगी।

मौसम में हुए इस बदलाव का असर बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में देखने को मिला। विशेषकर दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से लगे एक दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस तरह हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट भी आएगी। साथ ही अधिकतम तापमान भी कम होगा।

हालांकि, न्यूनतम व अधिकतम तापमानों में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद शनिवार 20 मार्च से ही मौसम सामान्य होने के संकेत है। मुख्य रूप से मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में ओला गिरने की आशंका है। इस प्रकार हो रही असमय बारिश का असर सब्जियों पर भी पड़ेगा।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य महाराष्ट्र और उसके 0.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक पूर्वी द्रोणिका 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर उत्तर कर्नाटक से दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक स्थित है। इसके प्रभाव से ही मौसम में यह बदलाव हुआ है।