सड़क पर बर्थ डे सेलिब्रेट करने वालों की खैर नहीं, तलवार से केक काटने पर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज होंगे मामले : आईजी डांगी

रायपुर आईजी डांगी ने कहा-सड़क बाधित करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में सड़क बाधित करके केक काटकर बर्थ डे सेलिब्रेट करने वालों की अब खैर नहीं। आईजी रायपुर रेंज रतनलाल डोंगी का कहना है कि सड़क बाधित कर जन्मदिन का जश्न मनाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क पर तलवार से केक काटने के ट्रेंड को भी सख्ती से रोकेंगे। तलवार से केक काटने के मामले सामने आने पर आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज होंगे। सड़क पर सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर आने पर जांच करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आईजी श्री डांगी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने तैयारियां शुरू कर दी गई है। अपराधियों की जिला बदर की कार्रवाई से लेकर थाना क्षेत्रों में अपराधियों, गुंडा-बदमाशों पर कार्रवाई, लिस्टिंग भी जारी है। लाइसेंस शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं। योजनाबद्ध तरीके से चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियां चल रहीं हैं। पेंडिंग मामले का निराकरण तेजी से कराया जा रहा है। इधर, स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है। निगरानी गुंडे, बदमाशों की धरपकड़ जारी है।

कार्रवाई में लापरवाही की तो थाना प्रभारी भी नपेंगे

आईजी श्री डांगी ने कहा कि सड़क पर बर्थ डे सेलिब्रेशन, तलवार से केक काटने के मामले जिस थाना क्षेत्र में होंगे, वहां के थाना प्रभारी यदि कार्रवाई करने में लापरवाही बरतेंगे, तो उनके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सड़क पर बर्थ डे मनाने से राह चलने वाले होते हैं परेशान

चर्चा में आईजी श्री डांगी ने कहा कि सड़क पर बर्थ डे सेलिब्रेशन से आवागमन अवरुद्ध होता है। राह चलने वाले आम लोग परेशान होते हैं। इस प्रवृत्ति को रोकने रायपुर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। तलवार से केक काटने और प्रदर्शन के ट्रेड पर श्री डांगी ने कहा कि ऐसे मामलों को सख्ती से रोका जाएगा। तलवार से केक काटने पर आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे।

सोशल मीडिया में इस तरह के वीडियो की निगरानी

सड़क बाधित करके केक काटने, जन्मदिन मनाने, तलवार से केक काटने के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाते हैं। इन पर भी पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया में डाले गए वीडियो के आधार पर आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।

नवा रायपुर में भी बीच सड़क सेलिब्रेशन पर होगी कार्रवाई

श्री डांगी ने कहा कि नवा रायपुर के बीच सड़क पर जश्न या बर्थ डे सेलिब्रेशन के मामले आते हैं। वहां भले ही रास्ते अवरुद्ध नहीं होते लेकिन इस तरह की पार्टी के बाद कई बार विवाद की स्थिति निर्मित होती है, जो कि शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से उचित नहीं है। ऐसे मामलों पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।