दो टन फेरो मैगनीज चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। उरला स्थित रेलटैक बिल्डिंग एंड इक्विपमेंट कंपनी से दो टन फेरो मैगनीज चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपी की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार तीनों आरोपी उरला के रहने वाले है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लाख 20 हजार रुपए जब्त किया है. ये पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है.

उरला थाना पुलिस ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी मोहन शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 फरवरी को रेलटेक बिल्डिंग एंड इक्विपमेंट लिमिटेड कंपनी के अंदर रखें 40 बोरी फेरो मैगनीज वजनी 02 टन जिसकी कीमत 2 लाख 20 हजार रुपए के माल को अज्ञात चोर उड़ा ले गया. प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था.

आरोपी की पतासाजी की तो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजू ध्रुव नामक व्यक्ति बाजार में मैग्नीज बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिस पर थाना उरला की टीम द्वारा राजू ध्रुव को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी अतिक उर रहमान एवं मुकेश दास के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. तीनों ही आरोपी उरला के ही रहने वाले है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की फेरो मैगनीज वजनी 2 टन को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है.