पिथौरा में कारोबारी नंदु महंती के घर घुसे तीन हमलावर, एक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। पिथौरा शहर के भीतर कारोबारी नंदु महंती के घर मे बंदूक की नोक पर डकैती का प्रयास, तीन अज्ञात लोग घुसे थे घर में हल्ला मचाने पर हुए फरार एक अज्ञात आरोपी को लोगों ने धर दबोचा, मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारी, मामले की जांच पड़ताल जारी है। वहीं दूसरे अपराधी के पकड़ाने की सूचना मिल रही है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से काम ले रही है। लगातार हो रही है पिथौरा में चोरी डकैती लूट जैसे वारदात से पिथौरा सहित थाना क्षेत्र के व्यवसायियों और नागरिकों में काफी दहशत का माहौल।

Exit mobile version